नारनौलःसरकार की शिक्षा नीति की बदौलत युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में गाड रहे झंड़ेः आरती सिंह राव
-स्वास्थ्य मंत्री ने महिला कॉलेज को 11 लाख देने की घोषणा की
-छात्राओं को दिया चंडीगढ़ आकर विधानसभा देखने का न्यौता
नारनाैल, 29 मार्च (हि.स.)। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) एक महत्वपूर्ण योजना है जो लड़कियों के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे कार्यक्रमों से लड़कियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। स्वास्थ्य मंत्री शनिवार को अटेली के राजकीय महिला कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस विशेष कैंप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को सम्मानित भी किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने राजकीय महिला कॉलेज के लिए अपने कोटे से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने खेल के मैदान के लिए भी आश्वासन दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने छात्राओं को विधानसभा देखने के लिए चंडीगढ़ आने का न्योता दिया। उन्होंने राजकीय महिला कॉलेज में पीजी कोर्स शुरू करवाने के लिए भी आश्वासन दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की शिक्षा नीति की बदौलत हरियाणा के युवा सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल स्थान पर आ रहे हैं। लड़कियों की शिक्षा पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय लड़कियों को उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। इसी प्रकार कोरियावास गांव में बन रहा मेडिकल कॉलेज चिकित्सक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी सौगात है। अब यहां के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर विधायक ओम प्रकाश यादव, पूर्व विधायक सीताराम यादव, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, बीजेपी के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, मनीष मित्तल तथा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रवीण कुमार के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला