ड्यूटी पर तैनात जवान की पिटाई, आरोपी फरार

 | 

ऊना, 15 मार्च (हि.स.)। ऊना मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय के समीप पुराना बस अडडा चौक में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की पंजाब के हुड़दंगी श्रद्धालुओं ने पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। हैरान कर देने वाली बात है कि जिस स्थान पर जवान के साथ मारपीट हुई वो स्थान एसपी ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर है। फिर भी पुलिस आने में काफी समय लग गया। जब तक पुलिस आई तब तक हमलावार फरार हो चुके थे।

बीच बाजार सरेआम ड्यूटी पर तैनात जवान की पिटाई से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। अगर स्थानीय लोग होमगार्ड जवान का बीच बचाव ना करते तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। स्थानीय दुकानदारों व ऑटो चालकों ने बीच-बचाव किया, लेकिन श्रद्धालुओं ने किसी की नहीं सुनी और जवान के साथ मारपीट करते रहे। इसके बाद सभी श्रद्धालु युवक बाइकों पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौका पर पहुंच गई और आगामी तफ्तीश आरंभ की। पुलिस ने प्रवेश द्वारों पर भी सर्तकर्ता बढ़ा दी। वहीं शक के आधार पर पंडोगा बार्डर एरिया पर पांच श्रद्धालुओं को डिटेन किया गया। जिन्हें पुलिस चौकी ऊना लाया गया। जहां पर होमगार्ड जवान से उनकी पहचान करवाई गई। होमगार्ड जवान के अनुसार उक्त श्रद्धालुओं ने उनसे मारपीट नहीं की है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को होमगार्ड जवान मिनी सचिवालय के साथ लगते पुराना बस अडडा चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहा था। इस दौरान पंजाब के करीब 20 श्रद्धालु युवक बाइक्स पर सवार होकर आए। होमगार्ड जवान डयूटी के दौरान ट्रैफिक सिग्रल दे रहा था तो पंजाब के युवक तैश में आ गए और उन्होंने एक तरफ अपने मोटरसाईकिल खड़े कर जवान पर हमला बोल दिया। उक्त श्रद्धालु युवकों ने होमगार्ड जवान के साथ मारपीट शुरु कर दी। इसी बीच स्थानीय दुकानदार व वहां खड़े ऑटो चालक भी जवान को छुड़वाने पहुंच गए। लेकिन श्रद्धालु लगातार होमगार्ड जवान के साथ मारपीट करते रहे। इसके बाद श्रद्धालु युवक कोई अंब की तरफ तो कोई मैहतपुर की तरफ तो कोई वापिस संतोषगढ़ की तरफ भाग निकले।

वहीं एसपी राकेश सिंह ने बताया कि डयूटी पर तैनात होमगार्ड जवान के साथ पंजाब के श्रद्धालुओं द्वारा मारपीट करके फरार होने मामला सामने आया है। जिसकी जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल