प्रयागराज में महिला की धारदार हथियार से हत्या

 | 
प्रयागराज में महिला की धारदार हथियार से हत्या


प्रयागराज, 15 मार्च (हि.स.)। हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत कस्बे में एक महिला की घर के अन्दर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। शनिवार को सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिवार से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को आज सूचना मिली कि हंडिया के बरौत कस्बे में राधा (32.) का शव कमरे में खून से लथपथ पड़ा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम माैके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ जांच की। परिवार की ओर से

मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पूछताछ में पता चला है कि मृतक महिला की शादी 13 वर्ष पूर्व हंडिया के सिंहापुर गांव में हुई थी। उसका पति मुंबई में रहकर काम करता है। महिला अपने तीन बच्चों के साथ बीते कुछ वर्ष से अपने मायके में ही रहती थी। 11 वर्षीय बेटी ने बताया कि रात में सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। सुबह वह कमरे में गई तो उसकी मां का

खून से लथपथ हाल में मृत मिली। जांच के दौरान जानकारी मिली है कि महिला का अपने भाइयों से रिश्ता ठीक नहीं था। जमीन को लेकर भी कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। सभी बिंदुओं पर जांच जारी है। हत्या का खुलासा जल्द किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल