हाईवे पर वाहन चालकों को लूटने वाली कंजर गैंग के सरगना सहित दो बदमाश गिरफ्तार

जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। मुहाना थाना पुलिस ने हाइवे पर वाहन चालकों से लूट करने वाली कंजर गैंग के मुख्य सरगना सहित दो बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने बदमाशों से लूट में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने हाईवे पर वाहन चालकों से लूट करने वाली कंजर गैंग के बदमाश अजय कंजर और विकास कंजर को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित दूनी जिला टोंक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित बदमाश प्रकृति के है जो रिंग रोड के आस पास रात्रि के समय गुजरने वालों वाहन चालकों को डरा धमका कर लूट की वारदात को अंजाम देते है। आरोपित गैंग बनाकर रिंग रोड के आस पास रहते है। गाडी में सरिए व कंकड रखते हैं। रात्रि के समय अकेले जा रहे वाहन चालकों को टारगेट कर कार वाहन के आगे लगाकर चालक के साथ मारपीट करते चालकों को डरा धमकाते है। आरोपित मौज-शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते है तथा लूटे गए रुपए व सामान को आपस में बांटकर अलग अलग स्थानीय बाजार में बेच देते है। आरोपित पूर्व में भी चोरी व लूट के वारदातों में गिरफ्तार हो चुके है।
थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि दिनेश कुमार सैनी ने 22 मार्च को मामला दर्ज करवाया कि वह अलसुबह रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास में अपने दूध का टैंकर लेकर जा रहा था। अचानक एक सफेद रंग की कार उसके टैंकर के आगे लगा दी। उस कार में से चार आदमी उतरे और बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। बदमाशों ने मारपीट कर मेरे जेब में से रुपये निकाल लिए। आरोपिताें ने पीड़ित के गले व हाथ मे पहनी एक चांदी की चेन व एक सोने की अंगूठी भी छीन ली। इसके बाद वो मुझे धक्का मारकर अपनी कार में बैठकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए घटना स्थल और उसके आस-पास के बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वारदात के तरीके व रूट के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिया व तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर लूट की घटना में शामिल आरोपित अजय व विकास को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश