शौक पूरे करने को करते थे वाहन चोरी,चोरी की बाइक ने खोली पोल

 | 
शौक पूरे करने को करते थे वाहन चोरी,चोरी की बाइक ने खोली पोल


9 बाइक,ट्रैक्टर व आपे समेत दो अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

झांसी, 26 मार्च (हि.स.)। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात स्वाट और प्रेमनगर पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने ग्रोथ सेंटर के जंगलों में छापेमारी कर दो शातिर बदमाशों को दबोच कर उनके कब्जे से भारी संख्या में चोरी की बाइक, ट्रैक्टर,आपे सहित तमंचे कारतूस बरामद कर किए है। इनमें बीते दिनों बिजौली क्षेत्र के एक ही परिवार से चुराई बुलेट समेत तीन गाड़ियां भी शामिल हैं। ये अंतरराज्यीय चोर अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि देर रात प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा व स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर अपनी टीमों के साथ अपराधियों की धर पकड़ में मामूर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए झांसी-ललितपुर राजमार्ग स्थित ग्रोथ सेंटर के जंगलों में छिपे हैं। इस सूचना पर दोनों ही टीमों ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी करते हुए दो बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने दोनों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस,उनकी निशानदेही पर चोरी की नौ बाइक जो मध्यप्रदेश ओर उत्तर प्रदेश से चोरी की गई थी, साथ ही रक्सा थाना क्षेत्र से चोरी का ट्रैक्टर व बबीना थाना क्षेत्र से चोरी की एक आपे बरामद कर ली। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी स्थित करैरा निवासी राकेश लोधी और हरिपत बताया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह बाइक और वाहन चोरी एमपी और यूपी के अलग अलग जिलों से कर उन्हें पांच से 10 हजार रुपए में बेच देते थे। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों का मध्यप्रदेश में बड़ा अपराधिक इतिहास है। पुलिस अभी दोनों से पूछताछ कर रही है। इनका एक अन्य साथी फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

एक ही घर से चुराई थी बुलेट व दो अन्य बाइक

एसपी सिटी ने बताया कि इन दोनों के द्वारा बिजौली क्षेत्र से एक ही रात में एक ही घर से सिल्वर रंग की बुलेट व 2 अन्य बाइक भी चोरी की थी। ये तीनों बाइक भी पुलिस ने बरामद की हैं।

बेची हुई बाइक ने खोली पोल

एसपी सिटी ने बताया कि बेची गई एक बाइक सर्विस के लिए गई थी। वहीं से पुलिस को इनपुट मिला था। इसके बाद टीम एक्टिव हुई और आज सफलता पुलिस के कदमों में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया