आईजीएमसी में मरीज के तीमारदार का मंहगा आईफोन चोरी

शिमला, 30 मार्च (हि.स.)। राजधानी शिमला में सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आईजीएमसी में एक मरीज के तीमारदार का मंहगा एप्पल आईफोन चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शिमला जिला के चौपाल निवासी देवांश अपने पिता की देखभाल के लिए 21 मार्च से आईजीएमसी शिमला में मौजूद थे, जहां उनके पिता भर्ती हैं।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 28 मार्च की रात जब वह अपने पिता के पास सो रहे थे तो उसी दौरान किसी ने उनका एप्पल आईफोन चोरी कर लिया। सुबह उठने पर जब उन्होंने अपनी जेब में फोन नहीं पाया, तो उन्हें शक हुआ कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनका मोबाइल चुरा ले गया है।
पीड़ित ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोर का सुराग मिल सके।
बता दें कि इससे पहले भी आईजीएमसी में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। शिमला पुलिस ने अस्पताल में मौजूद तीमारदारों और मरीजों से सावधानी बरतने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा