जुब्बल में 3.06 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

 | 
जुब्बल में 3.06 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार


शिमला, 30 मार्च (हि.स.)। जिला शिमला के जुब्बल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक तस्कर को 3 किलो 6 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) शिमला की टीम हैड कांस्टेबल पुनीत शर्मा के नेतृत्व में गश्त पर थी। शनिवार रात करीब 9:55 बजे जब पुलिस दल अंटी और कड्डू इलाके में गश्त कर रहा था, तभी एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 3 किलो 6 ग्राम चरस बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रभाकर चौहान (20) पुत्र प्रमोद चौहान, निवासी गांव जोतरी, डाकघर चीवा, तहसील मोरी, जिला उत्तरकाशी, उत्तराखंड के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी चरस कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। साथ ही यह भी पता लगाया जाl रहा है कि इस नशा तस्करी के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है।

शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा