बांग्लादेश तस्करी के लिए छुपाए गये छह मवेशी बरामद
Mar 29, 2025, 16:20 IST
| धुबड़ी (असम), 29 फरवरी (हि.स.)। धुबड़ी जिले के आटानी पुलिस चौकी इलाके के टोपपारा झाऊपारा गांव से पुलिस ने छह मवेशियों को बरामद किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान टोपपारा झाऊपारा गांव से 6 मवेशियों को बरामद किया गया है।
मवेशियों को पशु तस्कर संभवतः नदी के रास्ते बांग्लादेश भेजे जाने की फिराक में थे। हालांकि, अभियान के दौरान पुलिस की भनक लगते ही पशु तस्कार मौके से फरार होने में सफल रहे। बरामद किए गए सभी मवेशियों को पुलिस ने गौशाला भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर पशु तस्करी में शामिल आरोपितों की सरगर्मी भी से तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी