पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का किया खुलासा,12 बाईक बरामद

पूर्वी चंपारण,02 अप्रैल (हि.स.)। जिले में पताही थाना पुलिस ने एक संगठित वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर चोरी की 12 बाइक बरामद किया गया हैं। पकड़े गये वाहन चोर गोलू कुमार और सुमन कुमार बताये गये हैं।
डीएसपी सह एएसपी पकड़ीदयाल मोहिबुल अंसारी ने मामले का खुलासा करते बताया कि पताही पुलिस के द्वारा क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर बाइक सवार दो लोग पर पड़ी पुलिस ने दोनों को रूकने का इशारा किया तो वे सकपका गए एवं दोनों भागने की कोशिश की, लेकिन उसमें वो कामयाब नहीं हो पाए।
पहले तो पूछताछ में उन्होंने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उन्होंने सच्चाई उगल दी। पूछताछ के दौरान बताया कि वे बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं। अलग-अलग जगह से बाइकों की चोरी कर नेपाल में बेचते है,वही कुछ बाइको को कटिंग कर कबाड़ में बेचते है,जबकि अन्य चोरी की बाइक को शराब कारोबारियो को बेच देते है। जिसका उपयोग शराब तस्करी में किया जाता है।
पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यो की पहचान कर छापेमारी में जुटी है। छापेमारी टीम में पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार, दरोगा धनंजय कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, संजय चौधरी, अखिलेश कुमार राय सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार