पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे काे लगी गाेली, सिपाही घायल

 | 

संभल, 22 मार्च (हि.स.)। गुन्नौर पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में एक फरार लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपित के पैर में गोली लगी है, जबकि एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है। दाेनाें का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

गुन्नौर के गांव विजुआ नगला निवासी श्यौदान सिंह बीते गुरुवार काे चंदौसी के एक बैंक से सोने की चेन और अंगूठी लेकर बाइक से गांव लौट रहा था। उनके साथ गांव में रहने वाला सोमवीर भी था। गांव जगन्नाथपुर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने श्यौदान से तमंचे के बल पर चेन, अंगूठी और बाइक समेत जेब में रखे पांच हजार रुपये लूट कर भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की।

क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी ने बताया कि शनिवार सुबह मीरमपुर बंधा तिराहा राजघाट रोड पर पुलिस बल वाहनाें की चेकिंग कर रहा था। तभी पुलिस को देखकर एक बाइक सवार भागने लगा। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली जा लगी। घायल आरोपित गांंव जुकैरा निवासी ग्रीस है। तलाशी में उसके कब्जे से लूट की बाइक, सोने की चेन व अंगूठी समेत 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

क्षेत्राधिकारी बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में चंदौसी इलाके में हुई लूट की वारदात कबूल की है। वहीं इस मुठभेड़ में सिपाही विशाल भी घायल हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल