दंतेवाड़ा में पहले डॉग शो का आयोजन 25 मार्च को

 | 
दंतेवाड़ा में पहले डॉग शो का आयोजन 25 मार्च को


दंतेवाड़ा , 24 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में 25 मार्च को पहला डॉग शो का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में जिले और आस-पास के डॉग प्रेमी अपने डॉग के साथ शामिल होंगे। प्रदर्शनी में विशेषज्ञों द्वारा प्रदर्शनी में लाए गए डॉग को चयनित कर प्रत्येक ब्रीड के अनुसार पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस आयोजन में विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त रेबीज टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। इस डॉग शो में लाए गए डॉग को तीन श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा - प्रथम, द्वितीय और तृतीय। कार्यक्रम 25 मार्च, 2025 को मंगलवार को सुबह 8 बजे से क्रिकेट ग्राउंड, कलेक्टर बंगला के सामने आयोजित होगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे