सनी देओल फिल्म की 'जाट' का ट्रेलर रिलीज, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में

सनी देओल की फिल्म 'जाट' के पोस्टर्स, गाने और टीजर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म का ट्रेलर पूरी तरह एक्शन से भरपूर है। सनी देओल एक बार फिर एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आए और रणदीप हुड्डा की खलनायक भूमिका को भी काफी सराहा गया है।
फिल्म के ट्रेलर में शुरुआत में हम एक किसान को ट्रैक्टर की मदद से खेती करते हुए देखते हैं। इसी बीच खेत में एक मृत व्यक्ति का हाथ दिखाई देता है। बाद में वही ट्रैक्टर कई शवों को ले जाता है। उसके बाद उस गांव में रणतुंगा का आतंक देखने को मिलता है। रणतुंगा खतरनाक खलनायक के रूप में ग्रामीणों को परेशान कर रहा है। सनी देओल को भी इसी संघर्ष का सामना करना पड़ता है। 'गदर' में हैंडपंप उखाड़ने और अपराधियों को यमराज भेजने वाले सनी देओल फिल्म 'जाट' में गुंडों पर बड़ा सा पंखा लहराते नजर आ रहे हैं।
फिल्म 'जाट' का ट्रेलर बहुत ही शानदार है। इस ट्रेलर में सनी देओल का एक्शन चर्चा में है, लेकिन खलनायक के रूप में रणदीप हुड्डा का प्रभावशाली अभिनय सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। 'छावा' में 'कवि कलश' की भूमिका निभाने वाले विनीत कुमार सिंह फिल्म 'जाट' में भी खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सभी जगह रिलीज होने वाली है। अभिनेत्री सैयामी खेर इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
---------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे