शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में व्यक्ति की रंजिश के चलते हत्या

 | 

जींद, 15 मार्च (हि.स.)। पिल्लूखेड़ा खंड के गांव मल्हार में शुक्रवार रात शराब पीने के दौरान पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की दो लोगों ने कस्सी से गर्दन काट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से दो शराब की खाली बोतल, डिस्पोजल, नमकीन के पैकेट, खून से सनी हुई ईंट को बरामद किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।

गांव मल्हार निवासी बलराम गांव के ही सुखबीर तथा मंकुश के साथ बीती देर शाम अपने पशु बाड़े में शराब पी रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर बलराम की सुखबीर तथा मंकुश से कहा सुनी हो गई। जिसके चलते दोनों आरोपितों ने कस्सी से वार कर बलराम की गर्दन काट दी। आरोपीतों ने बलराम के सिर पर ईंट से भी वार किए गए। परिजनों को घटना का उस समय पता चला जब मृतक बलराम की पत्नी कुसुम अपने पशुबाड़े में पहुंची। जिसे देखकर दोनों आरोपित फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

मृतक की पत्नी कुसुम ने पुलिस को बताया कि उसका पति बलराम पानीपत होटल में काम करता था। होली के त्यौहार के चलते वह घर आया था। आरोपितों ने लगभग छह माह पहले उसके पति को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी लेकिन उन्होंने धमकी को नजर अंदाज कर दिया था। फाग के त्योहार पर शाम को योजना के तहत आरोपितों ने वारदात को अंजाम दे दिया।

पुलिस ने मौके से दो शराब की खाली बोतल, डिस्पोजल, नमकीन के पैकेट, खून से सनी हुई ईंट को बरामद किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी कुसुम की शिकायत पर आरोपित सुखबीर तथा मंकुश के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा