पुलिस मुठभेड़ में एक गोकश आराेपी गिरफ्तार

 | 
पुलिस मुठभेड़ में एक गोकश आराेपी गिरफ्तार


बिजनौर,3 अप्रैल (हि.स.)। नजीबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ कर गोवंश मांस के साथ एक आराेपित काे गिरफ्तार किया है। उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती

कराया गया है।

एसपी सिटी ने गुरूवार काे बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर नजीबाबाद पुलिस ने जफरपुर के जंगल में कुछ लोगाें काे गोकशी करने वालाें काे घेर लिया।पुलिस काे देख गाेकशाें ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आराेपित के पैर में गाेली लगने से घायल हाे गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया

गाेकश करमसखेड़ी निवासी फईम है। उसके कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि उसके तीन साथी भी उसके साथ थे,

लेेकिन वे सभी अंधेरे में भाग निकले। फरार साथियों में बब्लू पुत्र फिजू, मुन्ना पुत्र मजीद और दानिश पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम जफरपुर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस

टीमें लगाई गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र