न्यायालय में मारपीट मामले में अधिवक्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

 | 
न्यायालय में मारपीट मामले में अधिवक्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया


झांसी, 7 अप्रैल (हि.स.)। अपर नगर मजिस्ट्रेट के न्यायालय में अधिवक्ताओं के बीच जमानत को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मारपीट का वीडियो वायरल हाेने के बाद एक कनिष्ठ अधिवक्ता ने वरिष्ठ अधिवक्ता के खिलाफ नवाबाद थाने में तहरीर दी थी।

मामला बीते शनिवार का है जब अपर नगर मजिस्ट्रेट के न्यायालय में एक जमानत कराने को लेकर अधिवक्ताओं के बीच मारपीट हो गई थी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पीटे गए अधिवक्ता नितिन की तहरीर पर एडवोकेट रामकिशोर यादव, एडवोकेट रविंद्र कुमार और रामकिशोर यादव के अज्ञात जूनियर के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115 (2), 352 और 351 (3) में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं एडवोकेट राम किशोर यादव ने साेमवार काे नवाबाद थाने में दी तहरीर देते हुए बताया कि एडवोकेट नितिन शर्मा ने उनके जूनियर जगदेव अहिरवार को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गाली गलौज कर मारपीट की है। साथ ही एक अन्य जूनियर के साथ भी मारपीट कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नितिन शर्मा पुत्र अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351 (3) और एससी/एसटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया