प्रयागराज: असलहों की तस्करी मामले में छात्र समेत तीन गिरफ्तार

 | 
प्रयागराज: असलहों की तस्करी मामले में छात्र समेत तीन गिरफ्तार


प्रयागराज, 07 अप्रैल (हि.स.)। नैनी कोतवाली एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को टोल प्लाजा अंडर पास से गिरफ्तार किया। टीम ने तस्करों के कब्जे से दस अवैध पिस्टल बरामद किया। गिरफ्तार सदस्यों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र में स्थित मुकुन्दुपुर गांव निवासी नीरज मिश्रा​ पुत्र सत्यदेव मिश्रा, मिर्जापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के हरसंड गांव निवासी सुनील दुबे पुत्र राम शिरोमणि दुबे, मेजा थाना क्षेत्र के दोहरिया गांव निवासी सत्य प्रकाश यादव पुत्र विजय नाथ यादव को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्करों में नीरज मिश्रा के खिलाफ हत्या समेत कुल 12 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि मीरजापुर के सोनभद्र क्षेत्र एवं दूसरे स्थान से पिस्टल लाते थे और जिसे आवश्यकता होती थी, 30 हजार रूपए में बेंचते थे। डीसीपी यमुनानगर ने बताया कि गिरोह में अन्य सदस्य सक्रिय हैं। उनकी तलाश जारी है। पकड़े आरो​पितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल