गाजियाबाद : शाहजहांपुर के तीन अपराधी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, एक पुलिस की गोली से लंगड़ा

 | 
गाजियाबाद : शाहजहांपुर के तीन अपराधी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, एक पुलिस की गोली से लंगड़ा


गाजियाबाद : शाहजहांपुर के तीन अपराधी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, एक पुलिस की गोली से लंगड़ा


गाजियाबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। थाना भोजपुर पुलिस व स्वाट टीम ने रविवार की रात में मुठभेड़ के दौरान टीम शातिर

अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। तीनों अपराधी थाना भोजपुर से लूट के मुकदमो में फरार चल रहे थे।

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि थाना भोजपुर पुलिस ने रात में फरीदनगर के कीकड के जंगल में चार अपराधियों की घेराबंदी की। घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान दो अन्य बदमाश भी पुलिस ने कांबिंग करके गिरफ्तार कर लिए जबकि इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पूछताछ पर घायल बदमाश ने अपना नाम इतवारी बताया जो शाहजहांपुर जिले के ईसापुर गांव का रहने वाला है। इसके अलावा बाकी दो बदमाशों में ईसापुर निवासी भारत व पदम उर्फ विष्णु है । इनके कब्जे से दो तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं। इन्होंने मोदीनगर थाना क्षेत्र में दो लूट की वारदात करने का इकबाल किया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली