नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

 | 
नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार


पकड़े गए आरोपितों में दो महिलाएं भी शामिल, गिरोह के सरगना को गाजियाबाद से किया गया गिरफ्तार

कानपुर, 31 मार्च (हि.स.)। शहर में बैठकर देश भर के लाखों लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो युवतियों समेत चार शातिरों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित naukri.com वेबसाइट से आवेदकों के मोबाइल नंबर निकालते थे। फिर उन्हें कॉल कर इंटरव्यू लेने के बहाने जॉइनिंग के नाम पर रुपये मांगते थे।

पुलिस उपायुक्त अपराध एसएम कासिम आबिदी ने सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि यह गिरोह बीते 10 सालों से ठगी का काम कर रहा था। इसी साल जनवरी महीने में विकास नाम का युवक इन शातिरों का शिकार बना था। जिसने आरोपितों की झांसे में आकर 26800 गवाएं थे। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से चमनगंज इलाके में रहने वाली आरोपित अरीबा को उसके घर से उठाया। आरोपित ने घर पर ही ठगी का सारा खेल सजा रखा था। उसी की निशानदेही पर क़िदवई नगर निवासी कीर्ति गुप्ता, बिठूर निवासी अनुराग दीक्षित और गैंग का सरगना हरिओम पांडेय को गाजियाबाद से उठाया गया।

पुलिस पिछले तीन महीनों से इन सभी की तलाश कर रही थी। पकड़े गए शातिर चार बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे। जिनमें करोड़ो रूपये का लेनदेन हुआ था। अब इन सभी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों ने देश भर के करीब एक लाख बीस हजार लोगों के साथ ठगी का प्रयास कर तीन से चार करोड़ रुपये ऐंठे हैं। इनके पास से तीन लैपटॉप, नौ मोबाइल, चौदह कीपैड मोबाइल, अलग-अलग कंपनियों के आठ सिम, वाईफाई राउटर, दो पासबुक, सात डेबिट कार्ड और एक कार बरामद हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप