प्रोपर्टी डीलर एवं एडवोकेट हत्याकाण्ड : मुख्य आरोपित लगा पुलिस के हाथ

 | 
प्रोपर्टी डीलर एवं एडवोकेट हत्याकाण्ड : मुख्य आरोपित लगा पुलिस के हाथ


जोधपुर, 3 अप्रेल (हि.स.)। शहर में मोबाइल को लेकर प्रॉपर्टी डीलर - अधिवक्ता की हुई हत्या के मामले में कुड़ी भगतासनी पुलिस ने चार आरोपिताें को गत शनिवार रात को गिरफ्तार किया था। प्रकरण से जुड़े पांचवें आरोपित फलोदी जिले के आमला स्थित रामदेव नगर निवासी मुकेश कुमार हुड्डा को अब गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण मेें अब तक पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके है।

अब तक की पूछताछ में यह पता चला है कि प्रॉपर्टी डीलर व एडवोकेट चंदनसिंह ने अपने दोस्त मुकेश को तीन हजार रुपये उधार दिए थे। उधारी के रुपये वापस नहीं आने पर उसने मुकेश का मोबाइल छीन लिया। इसको लेकर उसकी हत्या कर दी गई। कुड़ी थाना पुलिस ने इस मामले में पहले 4 आरोपिताें को हिरासत में लिया था, लेकिन मुख्य आरोपित मुकेश हुड्डा फरार था। मुकेश के पिता पूर्व सैनिक है। उसका भाई जैसलमेर जिला पुलिस में सिपाही के पद पर है। स्कॉपियो में पार्टी के दौरान चंदनसिंह के अलावा चार लोग थे।

उल्लेखनीय है कि झालामंड स्थित मोती मार्केट में बीते शुक्रवार रात प्रॉपर्टी डीलर- अधिवक्ता चंदनसिंह की हत्या में मुख्य आरोपित व चंदनसिंह का दोस्त मुकेश हु्ड्डा अब तक फरार है। चंदनसिंह ने अपने दोस्त मुकेश को तीन हजार रुपये उधार दे रखे थे। शुक्रवार रात को चंदनसिंह की स्कॉपियो में शराब पार्टी के दौरान चंदन ने मुकेश से उधारी लौटाने को कहा तो मुकेश ने बाद में देने की बात कही। मुकेश कुछ कमाता नहीं है। तीन हजार रुपये नहीं देने पर चंदन, मुकेश का मोबाइल फोन अपने साथ ले आया और कहा कि जब पैसे आएंगे, तभी मोबाइल मिलेगा। यह बात मुकेश को अखर गई। उसने आधी रात को ही नशे की हालत में रातानाडा भास्कर सर्किल से फोन पर अपने दो तीन दोस्तों को बुलाया। मुकेश के दोस्त ऑटो में बैठकर झालामण्ड मोती मार्केट के पास पहुंचे। इधर मुकेश ने चंदन सिंह को फोन करके अपनी उधारी लेने और मोबाइल वापस करने के लिए घर से बुलाया। चंदन के मोती मार्केट पहुंचने पर मुकेश के हमलावर दोस्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसके गले में चाकू से वार कर दिया। इससे खून की धार निकल पड़ी। आरोपित उसे छोड़कर फरार हो गए। घायल चंदनसिंह ने एम्स ले जाते समय दम तोड़ दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश