पुलिस हेड कांस्टेबल चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 | 
पुलिस हेड कांस्टेबल चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की धौलपुर टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सैपऊ जिला धौलपुर के पुलिस हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी चार हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी टीम धौलपुर को पीड़ित ने शिकायत दी उसकी और उसके पिताजी सहित बडे भाई के खिलाफ पुलिस थाना सैपऊ में दर्ज मुकदमे में मदद करने एवं भविष्य में परेशान नहीं करने की एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। जिस पर पीड़ित के निवेदन करने पर चार हजार रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत होने पर एसीबी चौकी धौलपुर के पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए पुलिस हैड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। एसीबी टीम की भनक लगने पर आरोपित हेड कांस्टेबल ने रिश्वत के चार हजार रुपये को मौके पर कहीं फेंक दिया। जिसकी बरामदगी के प्रयास जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश