बलरामपुर : नशे की हालत में गाली देने पर बुजुर्ग महिला की हत्या , आराेपित जेल दाखिल

 | 
बलरामपुर : नशे की हालत में गाली देने पर बुजुर्ग महिला की हत्या , आराेपित जेल दाखिल


बलरामपुर, 26 मार्च (हि.स.)। बलरामपुर के ग्राम बोदीटोला में मिली बुजुर्ग महिला की लाश की गुत्थी सामरीपाठ पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोपित को बीते मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आराेपित जेल दाखिल

सामरीपाठ पुलिस ने बुधवार काे विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी जंगली नगेशिया (60 वर्ष) ग्राम बोदीटोला थाना सामरीपाठ निवासी 14 मार्च को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि होली का त्योहार मनाने के लिए हड़िया (देसी मदिरा) लेकर मै, मेरी पत्नी पाको नगेशिया, लड़का पवन नगेशिया, बहु ललिता नगेशिया के साथ गांव के भरहू नगेशिया के घर खाने-पीने गए थे। देर शाम करीब 8.30 बजे घर लौटने के लिए निकले तभी मेरी पत्नी वहीं पर रुक गई। हम लोग घर आकर सो गए। सुबह करीब 4 बजे गांव के निवासी संतोष नगेशिया ने सूचना दी कि पाको नगेशिया (प्रार्थी की पत्नी) रोड पर गिरी है। तुरंत हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पत्नी रोड पर गिरी मिली। कान और नाक से खून निकल रहा था। नब्ज टटोलने के बाद पता चला कि उसकी मृत्यु हो गई है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर शव पंचनामा करवाने के बाद पीएम करवाया गया। पीएम रिपोर्ट में पाको नगेशिया की मृत्यु सिर और छाती में चोट लगने और दम घुटने के कारण हुई। जिसके बाद पुलिस गवाहों के कथनानुसार आरोपित अंबिका नगेशिया को संदेह में थाना बुलाया गया। कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने जुर्म कबूल किया। पुलिस को अंबिका नगेशिया ने बताया कि मृतिका नशे की हालत में जब भी मिलती थी मुझे बेवजह गाली-गलौज किया करती थी। घटना के दिन भी रास्ते में उसने नशे की हालत में मुझे गाली दी। जिससे आवेश में आकर मृतका को छाती और सिर में वार किया। जिससे घायल होकर वह सीसी रोड में गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद सामरीपाठ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित अंबिका नगेशिया (22 वर्ष) निवासी बोदीटोला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय