बलरामपुर : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपित गिरफ्तार

 | 
बलरामपुर : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपित गिरफ्तार


बलरामपुर, 30 मार्च (हि.स.)। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में जिले के कुसमी पुलिस ने फरार आरोपित रेहान खान को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस के द्वारा शनिवार शाम को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़िता ने 26 मार्च को जशपुर जिले के बगीचा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपित रेहान खान (23 वर्ष ) कुसमी थाना निवासी 2019 से 2024 तक लगातार शादी का झांसा देकर बलात्कार किया है। जब भी शादी की बात आती तो उसे टालने लगता था। पीड़िता की शिकायत पर बगीचा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर कुसमी पुलिस को अग्रिम जांच के लिए डायरी पेश किया गया। बलरामपुर पुलिस के द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई।

कुसमी पुलिस के द्वारा लगातार आरोपित की तलाश की जा रही थी। तभी पुलिस को आरोपित के घर आने की सूचना मिली। तुरंत टीम आरोपित को पकड़ने के लिए रवाना हुई। शनिवार को आरोपित रेहान खान को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ललित यादव, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रान्जुल कश्यप, आरक्षक देवेंद्र भगत, मनोज कुजूर, मनोज लकड़ा, अनिल पैकरा का सराहनीय योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय