कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की पहल पर दृष्टिबाधित वेश देवांगन को मिला लैपटाप

 | 
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की पहल पर दृष्टिबाधित वेश देवांगन को मिला लैपटाप


धमतरी, 22 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की पहल पर दृष्टि बाधित वेश देवांगन को लैपटाप प्रदान किया गया। वेश देवांगन ने बताया कि वह कुरुद विकासखंड के ग्राम भोथली का रहने वाला है। उसने बीते दिनों कलेक्टर से मिलकर सहयोग करने के संबंध में आवेदन दिया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर मिश्रा ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था।

वेश देवांगन ने शन‍िवार को बताया कि वह शत प्रतिशत दृष्टिबाधित है और उसके माता-पिता रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। वेश वर्तमान में दिल्ली के देशबंधु कालेज में बीए प्रोग्राम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा है और उसे अपनी पढ़ाई को जारी करने और बेहतर ढंग से अपने नोट्स असाइनमेंट आदि को संकलित करने के लिए लैपटाप की आवश्यकता थी, जिसके लिए उसने कलेक्टर मिश्रा से सहयोग करने की मांग की थी। कलेक्टर मिश्रा के विशेष प्रयासों की बदौलत रायपुर की अर्पण संस्था में लैपटॉप प्रदान किया है। लैपटॉप मिल जाने से अब वेश को किसी अन्य पर आश्रित रहने की आवश्यकता नहीं होगी और वह अब अपने सपनों को पूरा कर सकेगा। इस सहयोग के लिए वेश ने कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, समाज कल्याण विभाग और अर्पण संस्था का धन्यवाद किया है।

अर्पण संस्था की अध्यक्ष साधना दुग्गड ने बताया कि उनकी संस्था दृष्टि बाधित दिव्यांग सहित अन्य जरूरतमंद दिव्यांगों, आंगनबाड़ी के कुपोषित बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों आदि का सहयोग करती है। संस्था द्वारा हर रविवार को कैंसर पीड़ित मरीजों को भोजन कराया जाता है। कलेक्टर मिश्रा ने कहा है कि जिले के हर जरूरतमंद और कमजोर वर्गों की मदद के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने जिले के समाजसेवी संस्थाओं, दानदाता समाज प्रमुखों तथा अन्य इच्छुक दानदाताओं से अपील किया है कि वह इस पुनीत कार्य में आगे आकर सहयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वह सभी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से ऐसे जरूरतमंदों को शत प्रतिशत लाभान्वित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा