कोरबा में कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत, परिवार ने चार लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप
कोरबा, 15 मार्च (हि.स.)। जिले में एक कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक अनिल यादव के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी मौत मारपीट के कारण हुई है। परिवार का कहना है कि अनिल यादव के साथ चार लोगों ने मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि अनिल यादव को राजगामार में शनिवार को बेहोशी की हालत में पाया गया था। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह मनेंद्रगढ़ के निवासी थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि अनिल यादव कोयला कारोबार से जुड़े थे। परिजनों ने चार लोगों पर मारपीट करने की आशंका जाहिर की है। उनका परिवार मनेंद्रगढ़ के अलावा बिलासपुर और कोरबा में भी निवास करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Also Read - एक युवक की हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी