26 अप्रैल से चिरमिरी में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की होगी कथा

 | 

छत्तीसगढ़  के एमसीबी  जिले के चिरमिरी कालरि में  कथा वाचक बागेश्वर वाले बाबा का आगमन 26 अप्रैल को होने जा रहा है। जिसकी तैयारी के लिए चिरमिरी के गोदरी पारा संगत भवन मे समस्त चिरमिरी के सभी हनुमान भक्तो ने एक बैठक रखा। जिसमे छत्तीसगढ  के स्वास्थ्य मंत्री सहित मनेंन्द्रगढ, बैकुण्ठपुर और चिरमिरी ,खडगांवा के व्यापारी संग विश्व हिन्दूपरिष्द,  बजरंग  दल समाज के मुखिया जनो और  अन्य लोगो ने एक साथ बैठक कर होने वाले कथा के लिए ट्राफिक  व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था, आने जाने वालो के लिए पानी भोजन की व्यवस्था के लिए चर्चा कर अपना अपना सहयोग 26 अप्रैल को देने की बात कही गई।



आपको बता दे चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री ग्राउंड मे होने वाले कथा मे बाबा बागेश्वर जी का आगमन की तैयारी की जा रही है। जिसमे चिरमिरी ही नही अपितू छत्तीसगढ के  हनुमान भक्त धीरेंद्र शास्त्री जी के दर्शन और उन्हे सुनने के लिए बडी संख्या मे आने की तैयारी की जा रही है। होने वाले एक दिन के कथा मे चिरमिरी मनेंन्द्रगढ के लोगो ने अपनी सेवा भाव को प्रकट किया है और सभी भक्तो ने मिल कर दूरस्थ लोगो और भक्तों के लिए पानी भोग भण्डारे का इंतजाम किया है। बाबा बागेश्वर धाम के चरण चिरमिरी मे पड़ने वाले है। इस उपलक्ष्य मे पूरा चिरमिरी मनेंन्द्रगढ खडगांवा खुशी मे झुम उठा है ।