ट्रम्प की चेतावनी, राजनीतिक रुख के कारण हार्वर्ड का टैक्स छूट का दर्जा हो सकता है रद्द
वॉशिंगटन, 15 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय की टैक्स छूट को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि विश्वविद्यालय राजनीतिक, विचारधारात्मक और आतंक-समर्थक मानसिकता को बढ़ावा देता रहा, तो उसकी टैक्स छूट रद्द कर दी जा सकती है और उसे एक राजनीतिक इकाई के रूप में कर देना पड़ सकता है।
ट्रंप ने यह टिप्पणी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए की। उन्होंने लिखा, “अगर हार्वर्ड राजनीतिक, वैचारिक और आतंक-प्रेरित/समर्थक बीमारी को बढ़ावा देता रहा, तो शायद उसे टैक्स छूट की स्थिति से वंचित कर दिया जाना चाहिए और एक राजनीतिक इकाई की तरह टैक्स लगाया जाना चाहिए।”
ट्रंप का यह बयान उस पृष्ठभूमि में आया है जब हार्वर्ड ने उनके प्रशासन की कुछ मांगों को मानने से इनकार कर दिया। हालांकि विश्वविद्यालय ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह मुद्दा अमेरिका में शिक्षा संस्थानों की स्वतंत्रता और उनकी राजनीतिक भूमिकाओं को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में विश्वविद्यालयों को टैक्स छूट का दर्जा शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उनके योगदान के कारण दिया जाता है, न कि उनके राजनीतिक विचारों के आधार पर। लेकिन ट्रंप के इस बयान ने इस बहस को फिर से जीवंत कर दिया है कि क्या शिक्षण संस्थानों को अपनी वैचारिक स्थिति के कारण दंडित किया जा सकता है।
यह मुद्दा 2024 के चुनावी वर्ष में ट्रंप की रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है, जहां वे शिक्षा, विचारधारा और संस्थागत स्वायत्तता को अपने प्रमुख राजनीतिक एजेंडों में शामिल कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय