वार्षिकोत्सव: सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा, मेधावी छात्र हुए सम्मानित



चंपावत, 29 मार्च (हि.स.)। सरस्वती ज्ञान दीप विद्या मंदिर, चांदमारी लोहाघाट में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान वर्षभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक नवीन चंद्र जोशी ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य दिनेश खेतवाल और डायट प्रवक्ता शिवराज सिंह तड़ागी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डायट प्रवक्ता डॉ. लक्ष्मी शंकर यादव उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य हिमांशु पांडेय ने विभिन्न कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में किशोर सिंह, राजीव गिरी, मुकेश पाटनी, युगल पांडेय, भुवन गहतोड़ी, अनिल कुमार, रेखा जोशी, प्रियंका ओली, अंजू गहतोड़ी, सुमन बिष्ट, सोनल जोशी और अंकिता सगटा, प्रियंका जोशी, दीपा जोशी, अंकित जोशी, आरती सहित विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों की प्रतिभा का यह उत्सव न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का मंच बना, बल्कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व को भी रेखांकित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी