मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जलशक्ति मंत्री ने भेंट की कॉफी टेबल बुक

लखनऊ, 16 मार्च(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार काे गाेरखपुर दाैरे पर पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान जलशक्ति मंत्री ने मुख्यमंत्री को कॉफी टेबल बुक भेंट की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जलशक्ति मंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में शिव अवतारी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन किए।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से गण्डक जलाशय क्षेत्र में किए गए बाढ़ नियंत्रण कार्यों पर आधारित कॉफी टेबल बुक आज मुख्यमंत्री काे भेंट स्वरूप दी गई है।
उन्होंने बताया कि नेपाल स्थित नवल परासी जिले में गंडक नदी के तट पर स्थित बी-गैप तटबंध, स्पर नंबर 13 का निरीक्षण किया गया है। गंडक नदी से जुड़े बाढ़ के विषयों पर अधिकारियों से गंभीरता से चर्चा की गयी है। इसके साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि बैराज का स्थलीय निरीक्षण भी किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र