तिगरी गोल चक्कर पर सवा दो करोड़ से बनेगा भव्य प्रवेश द्वार, महापौर ने किया शिलान्यास


गाजियाबाद, 05 अप्रैल (हि.स.)। तिगरी गोल चक्कर पर सवा दो करोड़ से भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। शनिवार को महापौर सुनीता दयाल ने इस द्वार का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर महापौर ने बताया कि नोएडा से तिगरी गोल चक्कर होते हुए विजय नगर गाजियाबाद में प्रवेश करते हैं। जिससे लोगों को गाजियाबाद में प्रवेश का पता नहीं चलता है। इसी क्रम में एक द्वार का कार्य यूपी गेट पर चल रहा है और ऐसे ही आज तिगरी गोल चक्कर पर एक प्रवेश द्वार निर्माण का शिलान्यास किया गया है। सुनीता दयाल ने बताया कि चुनाव के बाद ही शहर के मुख्य प्रवेश पर द्वार बनवाने की प्लानिंग हुई थी जिसके लिए यूपी गेट पर प्रवेश द्वार का निर्माण पूर्व में ही शुरू हो गया था और आज तिगरी पर प्रवेश का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिसकी लागत लगभग 2 करोड़ 28 लाख है।
उन्होंने कहा कि शहर के बाहरी हाइवे से लोग निकल जाते हैं और गाजियाबाद के पता भी नहीं चलता है। यह प्रवेश द्वार बनाये जाने से शहर की जानकारी होगी और शहर की सुंदरता बढ़ेगी। यह द्वार शहर की पहचान बनेंगे और इनका रूप भी भव्य होगा। जिसको देख कर अन्य शहरवासी भी प्रेरणा लेकर अपने शहर में इसी मॉडल के द्वार बनाएंगे। इस द्वार में ढोलपुरी पत्थर, रंग बिरंगी लाईट, आस पास हरयाली से साज सज्जा की जाएगी जो दूर से ही लोगो को आकर्षित करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली