home page

रायपुर : मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

 | 
रायपुर : मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपित गिरफ्तार


रायपुर, 10 अप्रैल (हि. स.)। राजधानी रायपुर के थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैण्ड परिसर में मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपित को 9 अप्रैल बुधवार को रंगे हाथ पकड़ा गया।

गुरुवार को जारी प्रेस व‍िज्ञप्‍त‍ि के अनुसार आरोपित फहीम खान मौदहापारा रायपुर का न‍िवासी है। आरोपित के कब्जे से 03.21 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमती लगभग 20 हज़ार रुपये जब्त किया गया है। प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपितों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपित के विरुद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 261/2025 धारा 21(ए) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर