जब 60 साल दिहाड़ी मजदूर रातों-रात बन गया मॉडल

 | 
ये बात बिल्कुल सच है कि किस्मत बदलने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब तक कई चेहरों को रातों-रात सितारे बनते हुए दर्शकों ने देखा है. लेकिन केरल राज्य के निवासी 60 वर्षीय मम्मिका के साथ जो हुआ है, उसने सबको ही हैरत में डाल दिया है. मम्मिका सालों से एक दिहाड़ी मजदूर हैं, जो रोजाना दिहाड़ी मजदूरी से अपनी कमाई करते हैं और अपनी और अपने परिवार के रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करते हैं. आम लोगों की तरह वह भी साउथ की पोशाक लुंगी और कमीज ही पहनते हैं लेकिन अब उनकी किस्मत ने यू टर्न लिया और उनकी किस्मत बदल गई है. जो मम्मिका मजदूरी करते थे वह आज के समय में एक मॉडल के तौर पर जाने जाते हैं. मम्मिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं.

मम्मिका ऐसे बने मॉडल 

मम्मिका के ट्रांसफॉर्मेशन का पूरा श्रेय फोटोग्राफर शारीक वायलिल को जाता है. सबसे पहले मम्मिका पर उनकी ही नजर पड़ी थी, जिससे रातों-रात मम्मिका की पूरी जिंदगी बदल गई. शारीक वायलिल को मम्मिका में साउथ एक्टर विनायक की झलक दिखती है और इसी वजह से शारीक वायलिल ने मम्मिका को अपने फोटोशूट में लेने का फैसला किया था. जिसके बाद जब सोशल मीडिया पर मम्मिका के फोटोशूट की तस्वीरें सामने आईं, तो लोग हैरत में पड़ गए. मम्मिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

जाने, फोटोग्राफर शारीक वायलिल ने क्या कहा 

मम्मिका के साथ फोटोशूट के बारे में शारीक वायलिल ने बताया कि उन्हें एक लोकर असाइनमेंट मिला था और उन्होंने शुरुआत में ही सोच लिया था कि वह मम्मिका को अपने फोटोशूट में जोड़ेंगे. इस फोटोशूट के लिए  शारीक ने मम्मिका का जबरदस्त मेकओवर करवाया था. विदित है कि ये काम आर्टिस्ट मजनस ने किया था और उन्होंने अपना काम बखूबी निभाया.

इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं, मम्मिका

फोटोशूट के मम्मिका अब सोशल मीडिया पर आ गए हैं. उनका 1 इंस्टाग्राम पेज है, जहां उनकी फोटोशूट की तस्वीरें साझा की गई हैं. इसके अलावा, इस पेज पर मम्मिका के मेकओवर की तस्वीरें भी उपलब्ध हैं, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

कामयाबी पर मम्मिका ने कही ये बात

मम्मिका आज 60 साल की उम्र में मॉडल बन गए हैं और इस फोटोशूट के बाद उनके पास और भी कई तरह के मॉडलिंग के ऑफर आ सकते हैं, जिससे वह काफी ज्यादा खुश हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आएंगे तो वह उसे आगे जारी करेंगे.