पुलिस ने झपटमार को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर झपटमार काे गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान कबीर नगर निवासी फईम उर्फ चिकना के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि आरोपित पहले दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने बुधवार को बताया कि 28 मार्च को शिकायतकर्ता सुनील सागर मौजपुर बाबरपुर मेट्रो से बाहर आए तभी स्कूटी सवार दो लड़कों ने उनसे फोन छीन लिया। मौके से भागने के क्रम में स्कूटी गिर गई। इस बीच आसपास के लोगों ने इस मामले में आसिफ नामक एक आरोपित को मौके पर पकड़ लिया। हालांकि फईम मौके से भाग गया। वह तब से फरार था।
डीसीपी के अनुसार स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित फईम को गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी