19 साल बाद जेल से छूट रहा बिकनी किलर, जिसके अपराध के किस्से सबकों हैरान कर दें

 | 
बिकनी किलर के नाम से मशहूर सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज जल्द ही जेल की सलाखों से बाहर आने वाला है. नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने उसकी रिहाई का आदेश जारी कर दिया है. 15 दिन के भीतर बिकनी किलर जेल से बाहर आने के साथ ही अपने देश फ्रांस में चला जाएगा. चार्ल्स शोभराज दुनिया के कई देशों में हत्याएं कर चुका है. चार्ल्स शोभराज नेपाल में 2 पर्यटक की हत्या के मामले में बीते 9 साल से जेल में सजा काट रहा था.

चार्ल्स शोभराज क्यों किया जा रहा है, रिहा 

आखिर उसके अपराधों की लिस्ट कितनी लंबी है. भारत में 20 से अधिक हत्याएं की हैं. इस सीरियल किलर को बिकनी किलर क्यों कहा जाता है? हत्या के अलावा भी क्या किसी मामले में चार्ल्स शोभराज का नाम जुड़ा था? जरायम की दुनिया में शोभराज ने कैसे कदम रखा? चार्ल्स शोभराज के ऊपर फिल्म जगत में क्या कुछ हुआ? उन सभी पहलुओं पर नजर डालना जरूरी है? 

आखिर कौन है, चार्ल्स शोभराज

चार्ल्स शोभराज का जन्म जापानी कब्जे वाले साइगॉन में अप्रैल 1944 में एक अविवाहित वियतनामी लड़की और एक भारतीय व्यापारी के घर में हुआ था. उसके जन्म स्थान ने उसे फ्रांसीसी नागरिकता के योग्य बना दिया. स्वराज को उसकी मां के नए पति ने अपना लिया, जो फ्रांसीसी इंडो चाइना में तैनात एक फ्रांसीसी सेना का लेफ्टिनेंट था. चार्ल्स शोभराज ने अपना शुरुआती दिन परिवार के साथ दक्षिण पूर्व एशिया और फ्रांस के आसपास बिताएं.

नेपाल में किस जुर्म की सजा काट रहा था, चार्ल्स शोभराज

साल 1975 में अमेरिकी नागरिक कोनी जो बोरोनज़िच, 29 और उसकी कनाडाई प्रेमिका 26 वर्षीय लॉरेंट कैरिएर की हत्या का दोषी ठहराया गया था. 19 सितंबर साल 2003 को उसकी गिरफ्तारी हुई और जिसके बाद उसको आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. यह सजा 18 सितंबर को खत्म होनी थी.

जाने चार्ल्स शोभराज के अपराधों की लिस्ट कितनी लंबी

चार्ल्स शोभराज की रिहाई पर आदेश भले ही नेपाली कोर्ट द्वारा दे दिया गया, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इसके पीछे 9 मुल्कों की पुलिस पड़ी हुई थी. उसने अपने अपराध का साम्राज्य किसी एक देश तक सीमित नहीं था. एक समय ऐसा भी था जब उसका इंतजार भारत समेत नेपाल, थाईलैंड, ग्रीस और तुर्की समेत कुल 9 देशों की पुलिस कर रही थी. रिपोर्ट की मानें तो चार्ल्स शोभराज 20 से अधिक हत्याओं को अंजाम दिया था. उसने फ्रांस, नेपाल, भारत की जेलों में कई साल तक सजा काटी. एक वक्त ऐसा भी था, जब दुनिया में ऐसा नाम था जिसकी चर्चा सड़क से लेकर सिनेमा तक होने लगी.

क्या भारत में भी की इसने हत्याएं 

चार्ल्स शोभराज और उसकी पत्नी साल 1970 में पुलिस से बचते हुए और रास्ते में मिलने वाले लोगों को लूटते हुए मायानगरी मुंबई पहुंच गए. मुंबई में चार्ल्स ने एक बेटी को जन्म दिया. इसी दरमियान शोभराज ने जुआ खेलना शुरू किया और यह वह समय था, जब शोभराज डकैती और ठगी से आगे बढ़कर बिकनी किलर के रूप में कुख्यात हुआ. पहले विदेशी पर्यटकों को दोस्त बनाता था, जिसके बाद उन्हें नशीली दवाइयां देता. जिसके बाद उनकी हत्या कर देता. कहा जाता है कि उस दरमियान 4 साल के भीतर करीब 24 लोगों की हत्या की. साल 1976 में भारत की गिरफ्त में आया. लेकिन 1986 तिहाड़ से फरार हो गया. दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहा था. यहां उसने अपना जन्मदिन मनाने के बहाने सुरक्षा गार्डों को नशीली मिठाई खिला दी और जेल से फरार हो गया. 1 महीने के बाद उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया. साल 1987 में वह फ्रांस चला गया.

जुर्म की दुनिया में शोभराज ने कैसे रखा कदम?

पिता की मौत के बाद चार्ल्स शोभराज की माँ ने दूसरी शादी कर ली. इस दरमियान पेरिस की सड़कों से गाड़ियां चुराने लगा. 1963 में पेरिस में चोरी के मामले में उसने कई साल जेल में अपनी सजा काटी. 

शोभराज के अपराधों पर फिल्म जगत में क्या कुछ हुआ

साल 2015 की हिंदी फिल्म 'मैं और चार्ल्स', जिसे बॉलीवुड में प्रवाल रमन और सिज़्नूर नेटवर्क द्वारा निर्देशित किया गया था, कथित तौर पर यह फिल्म नई दिल्ली में तिहाड़ जेल से शोभराज के भागने पर आधारित है. फिल्म में रणदीप हुड्डा, ऋचा चड्ढा, आदिल हुसैन, टिस्का चोपड़ा, और एलेक्स ओ'नेल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.