सुनील छेत्री की वापसी पर सभी की नजरें, भारत-मालदीव के बीच दोस्ताना मुकाबला कल

 | 
सुनील छेत्री की वापसी पर सभी की नजरें, भारत-मालदीव के बीच दोस्ताना मुकाबला कल


शिलॉन्ग, 18 मार्च (हि.स.)। शिलॉन्ग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम मालदीव के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगी। यह मुकाबला भारत के लिए एएफसी एशियन कप 2027 क्वालीफायर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले की तैयारी का हिस्सा है, जो 25 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच में सबसे बड़ी चर्चा भारतीय कप्तान सुनील छेत्री की वापसी को लेकर हो रही है, जो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा के बाद पहली बार टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे।

यह पहली बार होगा जब भारतीय टीम शिलॉन्ग में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। हेड कोच मनोलो मार्केज ने इस मौके को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की। उन्होंने कहा, यहां खेलना एक शानदार अनुभव होगा। मैंने पिछले साल डुरंड कप के दौरान इस स्टेडियम का माहौल देखा था और सोचा था कि राष्ट्रीय टीम को यहां खेलना चाहिए।

मार्केज के लिए यह दोस्ताना मुकाबला उनकी कोचिंग के तहत पहला बड़ा मैच होगा, जिसमें वे अपनी टीम को आगामी क्वालीफायर से पहले परखना चाहेंगे। उन्होंने कहा, यह एक तैयारी मैच है, लेकिन हम इसे जीतना चाहते हैं। यह जरूरी नहीं कि जो खिलाड़ी इस मैच में खेलेंगे, वे बांग्लादेश के खिलाफ भी खेलेंगे।

मार्केज ने यह भी पुष्टि की कि सुनील छेत्री इस मुकाबले में जरूर खेलेंगे, हालांकि यह तय नहीं है कि वह शुरुआत से उतरेंगे या बाद में सब्सटीट्यूट के रूप में आएंगे। उन्होंने कहा, छेत्री भारत के सबसे अनुभवी और मौजूदा सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उम्र कोई मायने नहीं रखती, प्रदर्शन मायने रखता है। जो खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होंगे, वे राष्ट्रीय टीम में जगह पाएंगे।

दूसरी ओर, मालदीव की टीम भी इस मुकाबले को अपने एशियन कप क्वालीफायर की तैयारी के रूप में देख रही है, जहां उनका सामना फिलीपींस से होगा। मालदीव के हेड कोच अली सुजैन ने कहा, हमारी टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मैच नहीं खेल पाई है, लेकिन मैं अपने खिलाड़ियों की क्षमताओं को अच्छी तरह जानता हूं। भारत और मालदीव इस क्षेत्र की मजबूत टीमें हैं, इसलिए यह मुकाबला रोमांचक रहेगा।

भारत जहां फीफा रैंकिंग में 126वें स्थान पर है, वहीं मालदीव 162वें स्थान पर है। दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएंगी, जिससे दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय