सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सचिवालय बुल्स, पैंथर्स, डेंजर्स और सचिवालय ए ने दर्ज की जीत

 | 
सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सचिवालय बुल्स, पैंथर्स, डेंजर्स और सचिवालय ए ने दर्ज की जीत


देहरादून, 20 मार्च (हि.स.)। सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत गुरुवार को चार मुकाबले खेले गए, जिनमें सचिवालय बुल्स, सचिवालय डेंजर्स, सचिवालय पैंथर्स और सचिवालय ए ने शानदार जीत दर्ज की।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में सचिवालय बुल्स ने निर्धारित 20 ओवर में सुनील तोमर के 42 रन और राजेश वर्मा के 31 रनों की बदौलत 193 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय लायंस की टीम 58 रन पर ऑल आउट हो गई। सचिवालय बुल्स के सुनील तोमर मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरे रोमांचक मैच में सचिवालय ए ने 5 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिवालय ए ने 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय सुपर किंग्स की टीम 112 रन पर ऑल आउट हो गई है। सचिवालय ए की ओर से 3 विकेट लेकर टीएच खान मैन ऑफ द मैच बने।

हेरिटेज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सचिवालय डेंजर और सचिवालय सेतु स्टार्स के बीच मुकाबले मेंय डेंजर्स ने एकतरफा जीत हासिल की। सचिवालय डेंजर्स के मोहम्मद फाजिल 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।

सचिवालय पैंथर्स तथा सचिवालय विंग्स के बीच मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स ने सचिन रौथान के 69 और अजीत शर्मा के 63 रनों की बदौलत 179 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय विंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी। सचिवालय पैंथर्स के अजीत शर्मा आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह