युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस ने करवाई वॉलीबॉल प्रतियोगिता, निकाली गई जागरूकता रैली

आरएस पुरा, 27 मार्च (हि.स.)। युवाओं को नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रहकर खेलों की तरफ आगे लाने के मकसद से जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सरकारी बॉयज मिडिल स्कूल सिद्ध सतराईंयां में करवाई जा रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें सतराईंयां वॉलीबॉल टीम ने बडैयाल ब्राह्मणा की टीम को हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया।
इस मौके पर एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह मुख्य तौर पर उपस्थित रहे जिन्होंने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात करने के बाद इस फाइनल मुकाबले की शुरुआत करवाई। इस मौके पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न पंचायत के पूर्व सरपंचों सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस मौके पर गांव सतराईंयां में जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से गांव के लोगों के सहयोग के साथ एक जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसमें युवाओं को नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से युवाओं को नशा से दूर रखने के मकसद से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है और प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं से अपील की जा रही है कि वह शिक्षा के साथ-साथ खेलों की तरफ भी आगे आएं और नशा जैसी बुरी आदतों से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखें।
एसएसपी ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से लगातार नशा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह समाज को नशा मुक्त बनाने में पुलिस विभाग को अपना पूरा सहयोग करें ताकि इस बीमारी पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके। इस मौके पर एसपी हेडक्वार्टर इरशाद अहमद राथर, थाना प्रभारी रवि सिंह परिहार, पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह, प्रवीण सिंह, विशंभर सिंह, लाभ सिंह सहित स्कूल के अध्यापक भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में खास बात यह रही कि जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से उन पांच लोगों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने जीवन में कोई नशा नहीं किया है और युवाओं को भी नशा से दूर रहने के लिए हमेशा प्रेरित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह