पंजाबी बाग इलाके में एक मकान में आग लगने से दो बच्चों की मौत

 | 

नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग इलाके में स्थित एक तीन मंजिला मकान में रविवार की देर रात आग लगने से दो

बच्चों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि एक उन्य व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया। दमकल व पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह पहुंचाया गया और घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद

अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पंजाबी बाग थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक लाल बहादुर अपने परिवार के साथ अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन स्थित डब्ल्यूजेड- 07 मनोहर पार्क में रहते है। वह प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। परिवार में पत्नी सविता, तीन बच्चे साक्षी(12), आकाश (9)और मीनाक्षी है। दमकल विभाग के अनुसार रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे दमकल कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि डब्ल्यूजेड- 7 मनोहर पार्क इलाके में एक मकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल अधिकारी के अनुसार जिसमकान में आग लगी वह तीन मंजिला बना हुआ है। आग तीसरी मंजिल पर लगी थी। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। घटना के दौरान पता चला कि कमरे में दो बच्चे फंस गए थे। आग बुझाने के बाद दमकल ने दो बच्चों के शव मिले। पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चों की पहचान साक्षी (12) और आकाश (9) के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान मकान मालिक संदीप के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्राइम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। शुरुआती जांच में गैस रिसाव की बात सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के दाैरान पता चला है कि देर रात सविता खाना बना रही थी, तभी अचानक आग लग गई। आग लगते ही सविता अपनी एक बेटी के साथ बाहर आ गई। जबकि दोबच्चे कमरे में फंस गए। पीड़िता के शोर मचाने पर मकान मालिक संदीप आसपास के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाने की कोशिश की। इस बीच पांच प्रतिशत वह भी झुलस गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी