इंडोनेशिया 3x3 राष्ट्रीय टीम 2025 फीबा एशिया कप के लिए तैयार, मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई करने का लक्ष्य

 | 
इंडोनेशिया 3x3 राष्ट्रीय टीम 2025 फीबा एशिया कप के लिए तैयार, मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई करने का लक्ष्य


जकार्ता, 22 मार्च (हि.स.)। इंडोनेशिया की 3x3 राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के कोच फंदी एंडिका रमाधानी ने आशा व्यक्त की है कि उनकी टीम 2025 फीबा 3x3 एशिया कप के मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई करेगी।

कोच ने शुक्रवार को इंडोनेशियाई बास्केटबॉल संघ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा,हमें उम्मीद है कि पुरुष और महिला दोनों टीमें मुख्य ड्रॉ में जगह बना सकेंगी।,

2025 फीबा 3x3 एशिया कप 26 से 30 मार्च तक सिंगापुर के ओसीबीसी स्क्वायर में आयोजित किया जाएगा।

रमाधानी ने बताया कि टीम की तैयारी को अधिकतम स्तर पर ले जाने के लिए वे रक्षात्मक मजबूती और शॉट सटीकता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि ये दोनों पहलू टीम की सफलता के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा कि वह इस साल के टूर्नामेंट में कड़ी मेहनत करेंगे और मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करेंगे।

इंडोनेशिया की पुरुष 3x3 राष्ट्रीय टीम क्वालीफाइंग राउंड के ग्रुप ए में मलेशिया, चीन के हांगकांग, बहरीन और गुआम के खिलाफ मुकाबला करेगी।

वहीं, इंडोनेशिया की महिला 3x3 राष्ट्रीय टीम ग्रुप डी में तुर्कमेनिस्तान, चीन के मकाओ और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे