लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने 12 साल की बच्ची की हत्या

 | 
लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने 12 साल की बच्ची की हत्या


बांसवाड़ा, 23 मार्च (हि.स.)। बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाना इलाके के पालोदा कस्बे में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने 12 वर्षीय बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात रविवार सुबह करीब 9 बजे हुई। बच्ची का शव खून से लथपथ मिला। लुटेरों ने घर खंगाला, लेकिन कुछ नहीं मिला, जिसके बाद वे उसके नाक-कान के गहने लेकर फरार हो गए।

परिजन जब खेत से लौटे तब इस भयावह वारदात का पता चला। बच्ची की हालत देख घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर लोहारिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बांसवाड़ा से फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।

डीएसपी सुदर्शन पालीवाल ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और फोरेंसिक टीम से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात कर जानकारी जुटाई। घटना लालजी पाटीदार के घर में हुई, जिनकी बेटी जाह्नवी चौथी कक्षा की छात्रा थी।

बच्ची की बड़ी बहन कृष्णा पाटीदार ने बताया कि रविवार सुबह 5 बजे माता-पिता, वह और उसकी एक अन्य बहन खेत पर चले गए थे। घर पर जाह्नवी (12) और उसका छोटा भाई (5) थे। सुबह 7 बजे मां खेत से घर लौटीं, रसोई में पोहे बनाए और छोटे बेटे को साथ लेकर खेत चली गईं। इस दौरान जाह्नवी घर में अकेली थी। सुबह 10:30 बजे जब परिवार के सदस्य घर लौटे, तो उन्होंने जाह्नवी को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। रसोई में जाकर देखा, तो वह खून से लथपथ पड़ी थी और उसके नाक-कान के गहने गायब थे। ऊपर के कमरे में बक्सा खुला पड़ा था, लेकिन कोई अन्य सामान चोरी नहीं हुआ। परिवार के अनुसार, हत्या सुबह 9 से 10 बजे के बीच हुई जब घर में कोई नहीं था। बेटी की हालत देखकर मां बेसुध हो गईं।

फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल