फिल सिमंस 2027 वनडे विश्व कप तक बने रहेंगे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच

ढाका, 26 मार्च (हि.स.)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को घोषणा की कि वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज फिल सिमंस को पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में 2027 आईसीसी वनडे विश्व कप तक बनाए रखने का फैसला किया गया है।
61 वर्षीय सिमंस पहले ही बीसीबी के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक अनुबंधित थे। अपने पहले कार्यकाल के दौरान उन्होंने अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक बांग्लादेश टीम के साथ काम किया और इस दौरान दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम का मार्गदर्शन किया।
फिल सिमंस ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, बांग्लादेश क्रिकेट के साथ लंबे समय तक काम करने का अवसर पाकर मैं बहुत उत्साहित हूं। इस टीम में जबरदस्त प्रतिभा है और मुझे विश्वास है कि हम मिलकर बेहतरीन उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। आने वाले सफर को लेकर मैं काफी आशान्वित हूं।
उन्होंने आगे कहा, इस टीम में कुछ असाधारण खिलाड़ी हैं, जिनके साथ काम करने का मौका मुझे पहले ही मिल चुका है। उनकी क्षमता और खेल के प्रति जुनून मुझे हर दिन प्रेरित करता है। हम मिलकर बांग्लादेश क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं और कुछ खास बना सकते हैं।
अपनी अब तक की यात्रा पर बात करते हुए सिमंस ने कहा, पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश टीम के साथ मेरा समय बेहद संतोषजनक रहा है। इस टीम के खिलाड़ियों का समर्पण, ऊर्जा और प्रतिभा काफी प्रभावशाली है। मैं उत्साहित हूं कि इन खिलाड़ियों को उनके सर्वश्रेष्ठ स्तर तक पहुंचाने में योगदान दे सकता हूं।
गौरतलब है कि सिमंस ने 1987 से 1999 के बीच वेस्टइंडीज के लिए 26 टेस्ट और 143 वनडे खेले थे। उन्होंने 2004 में ज़िम्बाब्वे के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय कोचिंग करियर की शुरुआत की और 2007 से 2015 तक आयरलैंड के कोच रहे। सिमंस को दो बार वेस्टइंडीज का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था और 2016 में उनकी कोचिंग में टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 खिताब जीता था। इसके अलावा, वह 2018 से 2019 तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के भी कोच रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे