एक दर्जन बदमाशों ने मकान पर बोला धावा, मालिक और नौकर को मरणासन्न कर लाखों की लूट

 | 
एक दर्जन बदमाशों ने मकान पर बोला धावा, मालिक और नौकर को मरणासन्न कर लाखों की लूट


बाराबंकी, 27 मार्च (हि.स.)। रामनगर थाना क्षेत्र के जारोड़ा गांव में आज भोर पहर बेखौफ एक दर्जन बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म में धावा बोलकर पोल्ट्री फार्म के मालिक व नौकर को मरणासन्न कर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लूट की घटना की जानकारी पाकर एसपी दिनेश सिंह एएसपी विकाश चंद्र त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। घायल मकान मालिक की पत्नी से बातचीत कर घटना के जल्द खुलासे की बात कही है।

गुरुवार की भोर पहर करीब 3 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के जुरौडा गांव में दिल्ली से आए बाबूलाल वर्मा के घर में बाहर लगा लोहे का दरवाजा तोड़ दर्जन भर बदमाश मकान के अंदर घुस गए और सोये हुए बाबूलाल वर्मा व उनके नौकर अजय कुमार सिंह को लाठी डंडों व अन्य हथियारों से पीट पीट कर मरणासन्न कर उसके बाद घर रखा लाखों के जेवरात व नकदी के साथ खड़ी हुई बैंगन आर कार को भी लेकर फरार हो गए।अभी कुछ दिन पहले ही बाबूलाल वर्मा ने पोल्ट्री फार्म और डेयरी का निर्माण कराया था और उसी में मकान बनाकर रह भी रहे थे। बदमाश जाते जाते लोहे का दरवाजा व सीसी टीवी कैमरा भी उखाड़ ले गए। जानकारी पाकर सुबह 5 बजे पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए।उन्होंने बाबूलाल की पत्नी से पूछताछ की ।घायल बाबूलाल वर्मा व उनके नौकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया था। जहां गंभीर हालत को देखते हुए दोनों घायलों को रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने घटना के जल्द से जल्द खुलासे की बात कही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी