डीएससी टेबल टेनिस टूर्नामेंट: प्लेऑफ में खिताबी जंग के लिए तैयार युवा खिलाड़ी

 | 
डीएससी टेबल टेनिस टूर्नामेंट: प्लेऑफ में खिताबी जंग के लिए तैयार युवा खिलाड़ी


चेन्नई, 21 मार्च (हि.स.)। ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप अंडर-15 टेबल टेनिस टूर्नामेंट शुक्रवार से अपने रोमांचक नॉकआउट चरण में प्रवेश कर चुका है। इस टूर्नामेंट में देश के उभरते हुए खिलाड़ी खिताबी जीत के लिए मुकाबला करेंगे। इस सप्ताहांत में उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ विश्व स्तरीय प्रशिक्षण के अवसर भी मिलेंगे।

क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबलों में जहां बालिका वर्ग में आर्या रेडकर बनाम तनीष्का कालभैरव और श्रेया धर बनाम मायरा सांगेलकर के बीच भिड़ंत होगी। वहीं, बालक वर्ग में त्रिशल राज कुमार बनाम कान्तनुत पेटसुनथड और एल्बिन इंगेस्ट्रॉम बनाम अथर्व नवारंगे आमने-सामने होंगे।

वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार से शुरू होंगे। पहले सेमीफाइनल में रेडकर/कालभैरव के विजेता का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त दिव्यांशी भौमिक से होगा, जबकि दूसरे मैच में धर/सांगेलकर के विजेता का मुकाबला अनन्या मुरलीधरन से होगा।

बालक वर्ग के सेमीफाइनल दोपहर से शुरू होंगे। पहले मुकाबले में राज कुमार/पेटसुनथड का विजेता साहिल रावत से भिड़ेगा, जबकि दूसरे मैच में इंगेस्ट्रॉम/नवारंगे का विजेता ऋत्विक गुप्ता से भिड़ेगा।

फाइनल मुकाबले शनिवार शाम होंगे, जिसमें बालक वर्ग का फाइनल शाम छह बजे और बालिका वर्ग का फाइनल उसके तुरंत बाद खेला जाएगा।

शुक्रवार सुबह, प्रतिभागियों को टेबल टेनिस दिग्गज शरथ कमल के साथ इंटरैक्टिव सत्र में भाग लेने का मौका मिला। इसके बाद, फिटनेस विशेषज्ञ धीरज द्वारा एक स्पोर्ट्स साइंस वर्कशॉप आयोजित की गई।

इसके अलावा, जर्मन कोच क्रिस पाइफर, जो शरथ कमल की अकादमी से जुड़े हैं, ने उन खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके थे।

शनिवार को फाइनल मुकाबलों से पहले, ओलंपियन श्रीजा अकुला एक विशेष क्यू एंड ए सत्र आयोजित करेंगी, जिसमें वे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के अनुभव साझा करेंगी।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय