तुरकौलिया में अंतरजिला शराब माफिया सहित 11 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 | 
तुरकौलिया में अंतरजिला शराब माफिया सहित 11 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,23 मार्च(हि.स.)। जिले के तुरकौलिया थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर अंतरजिला शराब माफिया अशोक चौधरी उर्फ अशोक महतो सहित ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार शराब माफिया बंजरिया थाना के झखिया के रहने वाले विश्वनाथ चौधरी का पुत्र है। उसके खिलाफ पटना, गया, सुगौली, तुरकौलिया सहित अन्य थाना में शराब कारोबार का मामला दर्ज है। पुलिस उसे बहुत दिनों से पकड़ने के फिराक में थी। पुलिस अशोक को पकड़ शराब कारोबार रोकने के विरुद्ध अच्छी कामयाबी हासिल की है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की तुरकौलिया पुलिस लगातार शराब माफियों के विरुद्ध अच्छी कार्रवाई कर रही है। ऐसे अन्य मामलों में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें हथियार लहराने वाला युवक चन्दन कुमार यादव भी शामिल है। जो टिकैता गोबिंदापुर पंचायत के गोविंदापुर के रमाकांत राय का पुत्र है। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में नरियरवा के प्रदीप कुमार, मनीष कुमार उर्फ मंतोष कुमार, बेलवाराय पेठिया टोला के रंजीत, खगनी के भूषण महतो, नरियरवा के रूपलाल पासवान, महानवा बाजार के सुरेंद्र साह, हरसिद्धि धवही के संजय कुमार, वृतिया लोकनाथपुर के हिमांशु कुमार और कृत महतो शामिल हैं। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रदीप और मनीष आठ साल से फरार थे। रंजीत पर 2020 में हत्या के प्रयास का केस दर्ज था। जबकि चार आरोपियों पर शराब का मामला दर्ज था। उन्होंने बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार