हॉकी इंडिया ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए 36 सदस्यीय संभावित कोर ग्रुप की घोषणा की

 | 
हॉकी इंडिया ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए 36 सदस्यीय संभावित कोर ग्रुप की घोषणा की


नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कार समारोह के बाद आज बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में राष्ट्रीय कोचिंग कैंप में वापसी की। हॉकी इंडिया ने इस कैंप के लिए 36 खिलाड़ियों को बुलाया है, जो 28 मार्च तक चलेगा।

भारतीय टीम ने हाल ही में एफआईएच हॉकी प्रो लीग (पुरुष) 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उसने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए आठ मैचों में से पांच में जीत दर्ज की। भारत फिलहाल 15 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड और बेल्जियम क्रमशः 16 अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

कैंप को लेकर मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, खिलाड़ियों के लिए यह काफी व्यस्त सत्र रहा है, जिसमें लगातार प्रतियोगिताएं और उच्च स्तरीय मैच शामिल रहे। इस कैंप में हमारा फोकस फिटनेस और कंडीशनिंग पर रहेगा, साथ ही हालिया प्रदर्शन का विश्लेषण भी किया जाएगा। हमारा ध्यान प्रो लीग के अगले चरण के लिए टीम को तैयार करने पर रहेगा और मैं देखना चाहूंगा कि कुछ युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को कैसे साबित करते हैं।

संभावित कोर ग्रुप:

गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पवन, सूरज करकेरा, मोहित होन्नेनहल्लि शशिकुमार।

डिफेंडर्स: जर्मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुमित, संजय, जुगराज सिंह, अमनदीप लकड़ा, नीलम संजीप, वरुण कुमार, यशदीप सिवाच।

मिडफील्डर्स: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलकांत शर्मा, मोइरांगथेम रबीचंद्र सिंह, मोहम्मद रहील मौसीन, विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, पूवन्ना सीबी।

फॉरवर्ड्स: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह, अंगद बीर सिंह, आदित्य अर्जुन लालगे, बॉबी सिंह धामी, सुदीप चिरमाको, सेल्वम कार्ति, शिलानंद लकड़ा, दिलप्रीत सिंह, उत्तम सिंह।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे