भारतीय अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान ने 2026 शीतकालीन ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। भारतीय अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान ने मिलानो कॉर्तिना 2026 विंटर ओलंपिक्स के स्लालम इवेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह जम्मू-कश्मीर के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के लिए दूसरा ओलंपिक टिकट है। इससे पहले वह बीजिंग 2022 में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उक्त जानकारी दी।
35 वर्षीय आरिफ ने फेडरेशन इंटरनेशनेल डी स्की (एफआईएस) पॉइंट्स के आधार पर स्वतः क्वालीफाई किया है। अब वह आगामी प्रतियोगिताओं में जायंट स्लालम इवेंट के लिए भी क्वालीफाई करने का प्रयास करेंगे। मिलानो कॉर्तिना 2026 ओलंपिक्स में पुरुषों की स्की स्पर्धाएं इटली के स्टेल्वियो स्की सेंटर, बोर्मियो में आयोजित की जाएंगी।
कौन हैं भारतीय विंटर ओलंपियन आरिफ खान?
आरिफ मोहम्मद खान भारत के सबसे सफल शीतकालीन खेलों के एथलीटों में से एक हैं। वह बीजिंग 2022 विंटर ओलंपिक्स में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि थे और भारतीय विंटर स्पोर्ट्स का चेहरा बन चुके हैं।
नवंबर 2021 में, आरिफ ने बीजिंग 2022 के स्लालम इवेंट के लिए भारत का पहला कोटा स्थान हासिल किया था। इसके ठीक एक महीने बाद, उन्होंने मोंटेनेग्रो में आयोजित एक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जायंट स्लालम इवेंट में भी ओलंपिक कोटा स्थान जीता था।
आरिफ का बचपन स्कीइंग से बेहद करीब से जुड़ा रहा है। उनके पिता यासिन खान गुलमर्ग में स्की उपकरणों की दुकान चलाते हैं, जिसकी वजह से आरिफ को बचपन से ही इस खेल में रुचि रही। महज चार साल की उम्र में उन्होंने स्कीइंग शुरू कर दी थी और आज वह भारत के सबसे सफल विंटर एथलीटों में गिने जाते हैं।
अब उनकी नजरें जायंट स्लालम स्पर्धा में ओलंपिक कोटा पाने और मिलानो कॉर्तिना 2026 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने पर टिकी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे