प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी
Mar 31, 2025, 09:19 IST
| 
नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। देशभर में आज ईद का त्योहार परंपरागत तरीके से धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। देश की प्रमुख मस्जिदों में ईद -उल-फितर की नमाज अदा कर देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह एक्स पर प्रेषित संदेश में लिखा, '' ईद-उल-फितर की बधाई। यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले। ईद मुबारक!''
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद