आगरा की टीम ने वाराणसी को 61-45 से हराकर दर्ज की शानदार जीत

 | 
आगरा की टीम ने वाराणसी को 61-45 से हराकर दर्ज की शानदार जीत


मुरादाबाद, 23 मार्च (हि.स.)। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ एवं उप्र बास्केटबाल संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका बास्केटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को रामंगगा विहार स्थित सोनकपुर स्पाेर्ट्स स्टेडियम में हुआ। फाइनल मैच में आगरा की टीम ने वाराणसी को 61-45 से हराया और शानदार जीत दर्ज की।

आज के फाइनल मैच के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव एवं उप्र ओलम्पिक संघ संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का आगाज किया गया। समापन पर मुख्य अतिथि पर अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल सर्वेश गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेश रस्तोगी रहे।

19 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित हुई प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका बास्केटबाल प्रतियोगिता में

सूबे के कई मंडलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। लीग मैचों के बाद शनिवार को सेमी फाइनल में वाराणसी ने मेरठ को हराकर फाइनल में जगह बनाई तो वहीं मिर्जापुर को हराकर आगरा फाइनल में पहुंचा था।

रविवार को फाइनल मैच में वाराणसी से कांटे की टक्कर में आगरा की टीम 61-45 से मैच जीती। आगरा की ओर से मानसी ने सर्वाधिक 28, खनक ने 18 गोल किये। वहीं वाराणसी की ओर से आनवी ने 18, सोनम ने 9 गोल किये।

प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में उमेश साहू, सौरभ सिंह, उमेश सिंह, कुलदीप सिंह, मोहित चौधरी, अनमोल, गगन, आशीष वर्मा आदि रहे।

इस मौके पर संयुक्त सचिव जिला बास्केटबाल संघ फिरोज खान, गोविन्द यादव, कुश्ती प्रशिक्षक धीरज कुमार खो-खो प्रशिक्षक, कुलदीप सिंह बास्केटबाल प्रशिक्षक, प्रदीप सक्सैना, अंकित अग्रवाल और नरेशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल