आपरेशन के दौरान मरीजाें का तनाव कम कर रहा भक्ति संगीत

 | 
आपरेशन के दौरान मरीजाें का तनाव कम कर रहा भक्ति संगीत


महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शोधकर्ताओं के अध्ययन को अमेरिका के प्रतिष्ठित जर्नल ने दी जगह

लखनऊ, 26 मार्च (हि.स.)। भक्ति संगीत आपरेशन के दौरान मरीजों का मानसिक तनाव और चिंता कम करने में प्रभावशाली होता है। यह निष्कर्ष योगी सरकार के 150 मरीजों पर कराए गए अध्ययन के बाद सामने आएं हैं। योगी सरकार के निर्देश पर झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए इस अद्वितीय अध्ययन को अमेरिका से प्रकाशित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल क्यूरस ने प्रकाशित भी किया है।

हिंदू आध्यात्मिक संगीत सुनाकर मरीजाें के तनाव और चिंता में आई कमीअध्ययन के अनुसार इन 150 मरीजों के अंगों की सर्जरी होनी थी। इन्हें दो समूहों में बांटा गया। एक समूह को आध्यात्मिक संगीत सुनाया गया। दूसरे समूह को मरीज के चुने गए वाद्य संगीत सुनाया गया। शोध में पाया गया कि जिन मरीजों ने हिंदू आध्यात्मिक संगीत सुना, उनमें तनाव और चिंता में उल्लेखनीय कमी पाई गई। ऑपरेशन के बाद जी मिचलाने और उल्टी की घटनाएं कम हुईं। मरीजों की संतुष्टि का स्तर अधिक रहा। सर्जरी के दौरान भी हृदय गति और रक्तचाप का नियंत्रण बेहतर रहा। तनाव के जैविक संकेतक जैसे कोर्टिसोल के स्तर में भी सकारात्मक गिरावट देखी गई। इससे सिद्ध होता है कि यह विधि केवल मानसिक नहीं, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।

अपनी आस्था से गहराई से जुड़ जाता है मरीजशोध दल में महारानी लक्ष्मी बाई (एमएलबी) मेडिकल कालेज, झांसी के एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अंशुल जैन के अलावा डॉ. बृजेन्द्र वर्मा, डॉ. पंकज सौनकिया, डॉ. सौरभ अग्रवाल, डॉ. पुष्पेन्द्र अग्रवाल (जालौन), डॉ. पारस गुप्ता (जालौन) और डॉ. चारु ठाकुर शामिल थे। उन्होंने बताया कि जब कोई मरीज तकलीफ में होता है तो वह अपनी आस्था से गहराई से जुड़ जाता है। ऐसे समय में आध्यात्मिकता, विशेष रूप से हिंदू धर्म में प्रयुक्त संगीत प्रभावी चिकित्सा हस्तक्षेप बन सकता है।

क्लीनिकल ट्रायल्स रजिस्ट्री आफ इंडिया में भी है पंजीकृतएमएलबी के सर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. पंकज सौनकिया ने बताया कि यह अध्ययन अंतरराष्ट्रीय शोध मानकों के अनुसार किया गया है, जिसमें संगीत को औपचारिक चिकित्सा इंटरवेंशन के रूप में उपयोग किया गया है। यह ट्रायल क्लीनिकल ट्रायल्स रजिस्ट्री आफ इंडिया में भी पंजीकृत है।

मरीजों को सुनाए गए प्रमुख भक्ति गीत • ॐ गण गणपतये नमः • त्वमेव माता च पिता त्वमेव • गायत्री मंत्र • रघुपति राघव राजा राम • महामृत्युंजय मंत्र • ॐ जय जगदीश हरे • हनुमान चालीसा (धीमी गति में) • श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन • अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं • हरे राम हरे कृष्ण मंत्र

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन