वेव्स ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज’ की पंजीकरण संख्या 85,000 के पार

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। मुंबई में 1 से 4 मई, तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में क्रिएट इन इंडिया चैलेंज (सीआईसी) में पंजीकरण कराने वालों की संख्या 85 हजार के पार हो गई है। इसमें 1,100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी शामिल हैं। क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के विजेताओं को मुंबई में एक भव्य समारोह में ‘वेव्स क्रिएटर अवार्ड्स’ से सम्मानित किया जाएगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वेव्स से भारत में नवाचार और जुड़ाव की एक लहर पैदा हुई है, जो वैश्विक
स्तर पर रचनात्मक प्रतिभा के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में उभर रहा है। हाई-एनर्जी रील मेकिंग कॉम्पिटिशन, सॉल्यूशन-ओरिएंटेड ट्रुथ टेल
हैकथॉन, दूरदर्शी यंग फिल्ममेकर चैलेंज और कल्पनाशील कॉमिक्स क्रिएटर चैंपियनशिप सहित 32 विविध और सशक्त चैलेंज की विशेषताओं के साथ, सीआईसी क्रिएटर्स को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। अन्य प्रमुख कार्यक्रम जैसे कि ए.आई अवतार क्रिएटर चैलेंज, डब्ल्यूएएम! एनीमे चैलेंज, ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट, ट्रेलर मेकिंग कॉम्पिटिशन, थीम म्यूजिक कॉम्पिटिशन और अत्याधुनिक एक्सआर क्रिएटर हैकथॉन सीआईसी को कहानी कारों, डिजाइनरों और डिजिटल इनोवेटर की अगली पीढ़ी के लिए एक निश्चित लॉन्चपैड के रूप में स्थापित करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी