ओपन जीप में निकलेगी 11 फीट ऊंची भगवान झूलेलाल विशाल शोभायात्रा

 | 
ओपन जीप में निकलेगी 11 फीट ऊंची भगवान झूलेलाल विशाल शोभायात्रा


जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेडीचंड के रुप में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सिंधी समाज के तत्वावधान में 675 परिवार की विशाल पंचायत विनोबा विहार मॉडल टाउन में चेडीचंड पर्व की तैयारियां जोरो पर है। जो लगभग पूर्ण हो चुकी है। चेडीचंड जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर विनोबा विहार मॉडल टाउन की ओर से द्वितीय विशाल शोभायात्रा का आयोजन रविवार 30 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

संस्था के प्रचार सचिव जय किशन केसवानी ने बताया कि इस बार शोभा यात्रा में पंचायत एवं भामाशाहों के सहयोग से 11 फीट ऊंची भगवान झूलेलाल जी की सुंदर झांकी ओर शाही लवाजमे को शोभा यात्रा में सम्मिलित किया गया है। गत वर्ष भी डी.जे. ,ओपन जीप और डोल के साथ ही शोभायात्रा निकाली गई थी जो कि अपार सफल रही थी। गत वर्ष की सफलता एवं,लोगो का भगवान झूलेलाल जी के प्रति श्रद्धा भाव को देखते हुए इस बार 11 फिट ऊंची भगवान झूलेलाल की झांकी, डी. जे. म्यूजिक , तीन शाही बग्गी लवाजमे ,4ओपन जीप के साथ विशाल शोभा यात्रा प्रातः 10 बजे से 1.00 बजे तक मॉडल टाउन क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों मार्गो से निकलेंगी, स्थानीय निवासियों द्वारा शोभा यात्रा का पुष्प मालाओं से स्वागत किया जाएगा और कई परिवारों द्वारा शोभा यात्रा मार्ग में जल पान की व्यवस्था का आयोजन भी किया गया है। मातृ शक्ति मंडल रीत साधनानी,पायल मेघवानी, वंशिका, लता आसनानी, भूमिका ने बताया कि शोभा यात्रा में मातृ शक्ति एक ही प्रकार की वेशभूषा में नजर आएगी और शोभा यात्रा में सम्मिलित होने वाली सभी महिलाओं को लाल रंग की (साड़ी, सूट ) पहनने का आग्रह किया है जिससे एक प्रकार की सुंदर मातृ शक्ति श्रृंखला समूह का आभास हो सके । शोभा यात्रा में 3 हजार से अधिक लोगों शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश